Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

पूरी दुनिया को सनातन धर्म के प्रकाश से आलोकित करेगा राममंदिर: चरणजीत पाहवा

 

हरिद्वार

अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास की प्रथम वर्षगांठ पर भैरव सेना के नेतृत्व में श्यामनगर वासियों ने दुर्गा चौक पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना व आरती कर प्रसाद वितरण किया। भैरव सेना के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करोड़ों देशवासियों की आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम का मंदिर बनना हिंदू समाज के लिए गौरव का विषय है। भव्य व दिव्य रूप से बनने वाला राममंदिर पूरी दुनिया को सनातन धर्म के प्रकाश से आलोकित करेगा। सभी को भगवान राम के आदर्शो को अपनाकर राममंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। पाहवा ने कहा कि हरिद्वार प्रमुख तीर्थ स्थल होने के साथ विश्व की आध्यात्मिक राजधानी भी है। सभी को तीर्थ की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। सावन में गंगाजल लेने आने वाले श्रद्धालुओं को तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप ही आचरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पीडि़त है। भगवान श्रीराम की कृपा से कोरोना महामारी शीघ्र समाप्त होगी और देश दुनिया में पहले की तरह खुशहाली व्याप्त होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, प्रिंस ठाकुर, चमन लाल, संजू शर्मा, मोहित अरोड़ा, विनीत शर्मा, बिन्नी मिगलानी, दिनेश तनेजा, बिट्टू बग्गा शर्मा, सोनू चावला, सचिन अरोड़ा, चिंटू, छोटू, सनी प्रजापति, संदीप शर्मा, संजय शर्मा, दिनेश मल्होत्रा, पुनीत, हरिओम पंडित, बलदेव राज आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *