Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

भारतीय खिलाडिय़ों का अपमान नहीं किया जायेगा बर्दाश्त: कर्णवाल

 

हरिद्वार

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में सर्वदल/सर्व सामाजिक संगठनों ने वंदना कटारिया के घर रोशनाबाद जाकर उनकी माताजी व परिवार को समानित किया और बैठक की। जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि विगत 04 अगस्त 2021 को मैच हारने पर हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के सामने पटाखे फोडऩे, उनके परिवार के साथ गाली-गलौच व जातिसूचक शब्द कहने वाले, देश विरोधी नारे लगाने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार एवं एसपी को ज्ञापन जाये। तत्पश्चात 11 बजे जिलाधिकारी हरिद्वार एवं एसपी क्राइम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया ने टोक्यो जापान में चल रहे ओलपिक खेलों में हमारे देश का मान बढ़ाया है और भारत मां का परचम पूरे संसार में लहराया है जिससे देश व प्रदेश में खुशी की लहर है परन्तु वंदना कटारिया चमार जाति से संबंध रखती है और उसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण कुछ संक्रीर्ण मानसिकता के लोगों द्वारा दिनांक 04 अगस्त 2021 को भारतीय महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद रोशनाबाद उनके घर के सामने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आतिशबाजी कर और वंदना कटारिया मुर्दाबाद, भारतीय टीम मुर्दाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगाये तथा काफी अपमानजनक जातिसूचक शब्द कहे इस मुकदमे में केवल अभी तक दो देशद्रोहियों की गिरतारी की बात पुलिस प्रशासन/जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है जिसमें राष्ट्रद्रोह की धारा बढ़ाये जाने को लेकर रोशनलाल जिला पंचायत निर्वतमान सदस्य कांग्रेस, अमरदीप प्रदेश महासिचव युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड, लोक सिंह निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य, नवीन कर्णवाल बसपा वरिष्ठ नेता, रफल पाल सिंह वरिष्ठ बसपा नेता, तीरथ पाल रवि कांग्रेस नेता, जयपाल सिंह रवि दास मंदिर समिति हरिद्वार, राहुल भारती अध्यक्ष गुरू रविदास मुक्ति आन्दोलन समिति, एडवोकेट सतीश दुबे कांग्रेस, मास्टर सत्य पाल भाजपा सहित सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे, एसपी क्राइम प्रदीप राय को वंदना के भाई लाखन सिंह कटारिया के हस्ताक्षर सहित उनके उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों को सबोधित करते हुए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि वंदना कटारिया केवल चमार की बेटी नहीं अपितु वह पूरे देश की बेटी है जिन संक्रीर्ण मानसिकता वाले लोगों ने देश के खिलाफ और वंदना के परिवार के खिलाफ यह राष्ट्र विरोधी अपराधिक कृत्य किया है वह किसी भी कीमत पर बशे नहीं जाने चाहिए और निर्दोष जेल नहीं जाने चाहिए क्योंकि हम अबेडकर जी के अनुयायी हैं। हमें बाबा साहब अबेडकर के संविधान में पूरा भरोसा है कि वंदना कटारिया जो चमार नहीं, देश की बेटी है, उसे व उसके परिवार को न्याय मिलेगा और देशद्रोही किसी भी कीमत पर नहीं बच पायेंगे। जिलाधिकारी हरिद्वार, एसपी हरिद्वार, एसपी क्राइम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि विविध राय लेकर हम बाबा साहेब अबेडकर के संविधान के अनुरूप कार्रवाई करेंगे और दोषी किसी भी कीमत पर नहीं बच पायेंगे। इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने एक राय होकर कहा है कि यदि कोई सामाजिक संगठन या राजनीति दल इस घटना की आड़ में राजनीति से प्रेरित होकर या किसी अन्य कारणों से कोई अप्रिय घटना घटित करता है तो उसकी जिमेदारी उसी संगठन की होगी।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *