Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

बाबा हरिहर धाम पहुंचकर महामहिम राज्यपाल ने संतों , महंतों से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार

हरिद्वार दौरे पर आई उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था बाबा हरिहर धाम में पहुंच कर संतों-महंतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा हरिहर धाम पहुंचने पर महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर जगदीश दास महाराज, कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, महंत कमलदास महाराज, महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने भगवान शिव परिवार की प्रतिमा प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को शुभाशीष प्रदान किया। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि श्रावण मास में तीर्थनगरी में संतों-महंतों के शुभाशीष व सानिध्य से जीवन का कल्याण होता है। उन्होनें इस मौके पर प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि श्रावण के माह में भगवान भोलेनाथ सावन भर गंगा स्नान करते हैं और तीर्थनगरी में वास करते हैं। महंत कमलदास महाराज ने कहा कि महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उत्तराखण्ड की बहुत सरल, सहज, मृदुभाषी, व्यवहारिक राज्यपाल हैं उनके कार्यकाल में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है। महंत कमलदास महाराज ने बताया कि उनके एक छोटे से आग्रह पर महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने व्यस्ततम समय में से थोड़ा समय निकालकर बाबा हरिहर धाम पहुंचकर संतों-महंतों से भेंटकर शुभाशीष लिया ये महामहिम का बड़प्पन और सहजता का प्रतीक है। इस मौके पर पार्षद अनिल मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के हरिद्वार प्रभारी हिमांशु चमोली, डॉ प्रमोद उनियाल दर्शन लाल, गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि, गोविंद लाल आर्य, प्रताप सिंह सजवान, ब्रज सिंह, तपन सिंघानिया, गंगा आई अस्पताल के ओपी बंसल, स्वामी वेदानंद महाराज, मोती गिरि ने महामहिम राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *