Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

मैच हारने पर हाकी खिलाड़ी के घर के सामने पटाखे फोडऩे के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार

टोक्यो ओलंपिक में अर्जेटीना के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में भारतीय हाकी टीम की हार पर टीम की सदस्य वंदना कटारिया के घर में सामने पटाखे फोडऩे व परिवार के साथ गाली गलौच व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में एक आरोपी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय हाकी टीम की प्रमुख सदस्य वंदना कटारिया के भाई ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में अर्जेंटीना की टीम के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार होने पर गांव के ही कुछ युवकों पर घर के बाहर पटाखे फोडऩे और परिवार के साथ गाली गलौच तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने सुमित चौहान, अंकुरपाल व विजयपाल के विरूद्ध एससीएसटी एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया था। मामले की जांच एएसपी डा.विशाखा अशोक भदाणे को सौंपी गयी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक आरोपी विजयपाल को रोशनाबाद स्टेडियम के पास गिरफ्तार कर लिया। भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रोशनाबाद गांव निवासी वंदना कटारिया ने क्वार्टर फाइनल मैच में हैट्रिक लगाकर न केवल भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया बल्कि ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी। बुधवार को सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम पूरे दमखम के साथ अर्जेंटीना की टीम से भिड़ी। कड़े मुकाबले में भारत की टीम 2-1 से हार गई। बुधवार को वंदना के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कुछ युवकों ने उनके घर के बाहर पटाखे फोड़े। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था। वंदना के परिजनों ने युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। परिजनों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। सिडकुल थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार व कांस्टेबल तनवीर अली शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *