Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

शराब की अवैध तस्करी में आरोपी गिरफ्तार ,वाहन सीज

 

श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार श्रीनगर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चौरास पुल के पास श्रीनगर से चौरास की ओर जा रहे वाहन में शराब की पेटियां के साथ एक व्यक्ति को दबोचा। शराब की पेटियां ले जाने वाला व्यक्ति श्रीनगर शराब की दुकान से चौरास में अवैध रूप से बेचने हेतु ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि 96 हजार रुपये की शराब अवैध रूप से बेचने हेतु ले जायी जा रही थी। पुलिस ने कार सीज करते हुए अभियुक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर दिया है। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि पौड़ी एसएसपी के निर्देशन में लगातार श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश, अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश, शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग जारी है। इसी के तहत चौरास पुल श्रीनगर के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका तो उसमें अवैध 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें मौके पर ही एक अभियुक्त कलम सिंह भंडारी गांव डांडा, पोस्ट बडियार गढ़, तहसील देवप्रयाग को पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने कहा कि पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी दीपक तिवाडी, संजय कुमार, आनंद प्रकाश, कमल रावत, दीपक नौटियाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *