Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेश

विकास दुबे की मूर्ति लगाने वाले पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अधिवक्ता ने सौंपा ज्ञापन 

 

कानपुर

दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भी अभी तक वो किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बना हुआ है। ताजा मामला बिकरू गांव में उसकी मूर्ति लगाने का ऐलान को लेकर हुआ है।

विकास दुबे की मूर्ति लगवाने का बीते दिनों ऐलान करने वाले भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गयी है। जिसको लेकर अधिवक्ता सर्वेश शुक्ला ने पुलिस आफ कमिश्नर असीम अरुण को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है। अधिवक्ता ने बताया कि अपराधी की कोई जाति,धर्म या संप्रदाय नहीं होता है और अपराध उसका काम होता है। वो अपने अपराध से दहशत बना कर अवैध धन का अर्जन करता है। ऐसे में विकास दुबे और श्रीप्रकाश शुक्ला की मूर्ति लगाने का ऐलान करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मूर्ति लगाने का प्रयास किया गया तो अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *