Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

खोखा मार्केट चोरी मामले में दो गिरफ्तार

 

हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली अंतर्गत भेल सेक्टर 3 स्थित खोखा मार्केट में दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरेपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चुराया गया कुछ सामान बरामद हुआ है। तीन दिन पूर्व खोखा मार्केट स्थित गुलशन प्रोविजन स्टोर में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने हजारों रूपए का सामान व नकदी चोरी कर ली थी। दुकान स्वामी की और से चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया गया था। चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भेल फाउंड्री गेट के पास से दो व्यक्तियों कृष्णा व उमेश पुत्र नरसिंह गुप्ता निवासी विष्णु लोक कॉलोनी को दो प्लास्टिक के कट्टों सहित गिरफ्तार कर लिया। प्लास्टिक के कट्टो में दुकान से चोरी किया गया सामान काजू के 15 पैकेट, 10 पैकेट बादाम, बीड़ी के 10 पैकेट, सिगरेट की 9 डिबिया, 10 पैकेट माचिस, दुकानदार का आधार कार्ड, बैंक की पासबुक आदि सामान तथा लोहा कटर व नुकीला प्लास बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं। दोनों नशा करने के आदी हैं। पुलिस टीम में कोतवाल प्रभारी के अलावा एसआई वेदपाल सिंह, कांस्टेबल चंदन सिंह व प्रीतम तोमर शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *