Wednesday, May 1, 2024
उत्तर प्रदेश

कार्यवाहक आईजी अविरल कुमार द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनकर कराया शिकायतों का त्वरित निस्तारण

 

गोंडा

यूनिसेफ इण्डिया के सहयोग से आयोजित अभियान “पुलिस चिल्ड्रेन इण्टरफेस प्रोग्राम” के तहत सोमवार को यूनिसेफ इण्डिया, महिला शक्ति सेवा समिति गोण्डा व चाइल्ड हेल्प लाइन गोण्डा के सहयोग से शिविर कार्यालय गोण्डा में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में गांधी विद्यालय गोण्डा के छात्र अविरल कुमार को एक घण्टे के लिये कार्यवाहक आईजी का पदभार सौंपा गया। गाँधी विद्यालय गोण्डा के छात्र कार्यवाहक आईजी अविरल कुमार द्वारा शिविर कार्यालय में आये हुये शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जनपद गोण्डा के एक प्रकरण में मौके पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज को प्रकरण के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। “पुलिस चिल्ड्रेन इण्टरफेस प्रोग्राम” कार्यक्रम में गाँधी विद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार, वैभव, विशाल व छात्रा खुशबू, प्रतिभा को भी बारी-बारी से कार्यवाहक आईजी बनाया गया।

आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा बच्चों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा सभी बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षिक योग्यता व उनके घर-परिवार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हे मेहनत व लगन के साथ पढाई करने,खेलकूद में रुचि रखने वाले बच्चों को पढ़ायी के साथ-साथ खेलकूद को अपने जीवन का अहम बनाने की बात कही गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। आईजी राकेश सिंह द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस व बच्चों के बीच की सामाजिक दूरी को कम करते हुये बच्चों को पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरुक व निडर बनाना तथा पुलिस व जनता के बीच सामाजिकता का विस्तार करना है। ’इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज,यूनिसेफ इण्डिया के मण्डलीय रिसोर्स पर्सन अनिल यादव,चाइल्ड हेल्प लाइन के आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *