Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

हर हर महादेव से गुंजायमान हुआ शिव मंदिर

लखनऊ
राजधानी में भगवान शिव के श्रद्धालुओं ने शनिवार को श्रावण मासे कृष्ण पक्षे श्री सिद्धनाथ बाबा मंदिर हाल नादान महल रोड में सपादलक्ष रुद्राभिषेक सवा लाख रुद्र पच्चीस चौकियों पर शिव परिवार के भक्तों ने पूजा प्रारंभ की।आयोजक अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि प्रमुख आचार्य ने हर हर महादेव के मंत्रो उच्चारण के साथ भद्रं करण्भी मंत्र से अपने आठ सहयोगियों के साथ वैदिक मंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक पूजा आरंभ की जिसमें पच्चीस चौकी व बारह अन्य ब्राह्मणों के साथ पच्चीस आरक्षित यजमानों द्वारा पूजा आरंभ हुई।बताया कि ऋषिकेश हरिद्वार से एक हजार  लीटर गंगाजल लाकर भागवान शिव का अभिषेक किया गया साथ में दूध , जल, शंकरा, गन्ने का रस , कुशोदक, घी, दही, शहद आदि से भी अभिषेक किया गया।आचार्य आचार्य शिव शंकर पांडेय ने बताया कि ध्यान ,आसन, प्राणायाम, के आह्वाहन के पश्चात भगवान को स्नान से लेकर षा्डोसोपचार पूजन किया गया।ततपश्चात भगवान का श्रृंगार किया गया , दूध की धार से रुद्राष्टाध्यायी का पाठ हुआ । जिसमें पंचम अध्याय के नमक चमक के ११ पाठ हुए । साथ ही शिव स्तुति ,आरती, उत्तर पूजन ,पुष्पांजलि ,अमृता अभिषेक और आचार्य द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।रुद्र अर्थात भूत भावन शिव का अभिषेक- शिव और रुद्र परस्पर एक दूसरे के पर्यायवाची हैं ।शिव को ही रुद्र कहा जाता है क्योंकि शिव हमारे सभी दुखों को नष्ट कर देते हैं । हमारे धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हमारे द्वारा किए गए पाप ही हमारे दुखों का कारण है ,रुद्राचन और रुद्राभिषेक से हमारी कुंडली से पातक कर्म एवं महापातक कर्म भस्म हो जाते हैं और साधक में शिवत्व का उदय होता हैं और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।हरीशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह पूजा हर वर्ष श्रावण माह में होती है पर्यावरण को विशेष ध्यान में रखते हुए , इस बार भी रामलीला मैदान में ही गड्ढा खोदकर,भगवान की मूर्ति व बची पूजन सामग्री को विसर्जित किया गया।बताया कि पूजा के प्रमुख यजमान गाढ़ा हरीशचंद्र अग्रवाल,अमरनाथ मिश्रा, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, अरविंद तिवारी, उत्कृष्ट त्रिपाठी ,लोकेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल ,सुधीर गुप्ता, सूर्य प्रकाश शुक्ला ,शिवम अग्रवाल,विमल गुप्ता ,दीपक बाजपेई ,अतुल त्रिपाठी ,सतीश चंद्र मिश्र ,देवेश ,नरेश कुमार ,वर्षा शर्मा ,समीर मित्तल ,अरविंद पाठक ,सुनील अग्रवाल,आशा रानी निगम ,प्रीति निगम ,नीरज मिश्रा ,मनु मनोचा ,संजय सोनकर वह अन्य शिव भक्तगण उपस्थित रहे ।हम समय-समय पर यहां पर इस तरह के कार्य करते रहते हैं। हमारी कोशिश है कि हम लोगो का अधिक से अधिक मनोरंजन कराते रहें और साथ ही ज्ञानवर्धक कार्य भी करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *