Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

पहले दिन एक घंटे पहले स्कूल आऐंगे शिक्षिक

ऋषिकेश

तीर्थनगरी ऋषिकेश में दो अगस्त से स्कूल-कॉलेज खोलने की सरकारी और गैर सरकारी स्कूल प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को पहले दिन शिक्षकों को एक घंटे पहले आना होगा। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों ने मास्क पहना है या नहीं चेक किया जाएगा। मास्क नहीं होने पर मौके पर उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को एसबीएम इंटर कॉलेज में सोमवार से 9 से 12वीं कक्षा के संचालन को लेकर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने शिक्षकों के साथ चर्चा की। करीब एक घंटे चली चर्चा में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करने पर जोर दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज एक पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगा। छात्रों की उपस्थिति के आधार पर उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी। अपरिहार्य कारण से स्कूल नहीं आने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। कॉलेज खुलने के पहले दिन सभी शिक्षकों को एक घंटे पहले बुलाया गया है। रविवार को सभी कक्षा कक्षों को सेनेटाइज करा लिया जाएगा। मौके पर यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंद्र सिंह, एसपी बहुगुणा, जयकृत रावत, रंजन अंथवाल, नवीन मैंदोला, नीलम जोशी, सुनीता, ज्योर्तिमय शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे। उधर, दूसरी ओर पीएसके इंटर कॉलेज ने भी कक्षाएं चलाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा ने बताया कि कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही चलेंगी। गैर सरकारी स्कूल डीएसबी गुमानीवाला, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल भी सोमवार से खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *