Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

यात्राकाल का टैक्स लिए जाने से बस ऑपरेटर्स महासंघ नाराज

ऋ षिकेश

पौड़ी संभाग कार्यालय में बसों से यात्राकाल वाला टैक्स लिए जाने पर उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स महासंघ ने नाराजगी जताई है। परिवहन आयुक्त ने अधिकारियों को लिए गए टैक्स को आगामी माह के टैक्स में समायोजित करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी से मिला। बताया कि पौड़ी संभाग कार्यालय में महासंघ की बसों से यात्रा नहीं चलने पर भी यात्राकाल वाला बढ़ा हुआ टैक्स जमा करवाया गया, जो कि न्यायोचित नहीं था। जब कोविडकाल में यात्रा का संचालन ही नहीं हुआ, तो यात्रा का टैक्स लेना सरासर गलत है। समस्या सुनने के बाद परिवहन आयुक्त ने पौड़ी सम्भाग कार्यालय को यात्रा टैक्स में लिए गए अधिक कर को आगामी माह के कर में समायोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महासंघ की अन्य समस्याएं जैसे समर्पण अवधि बढ़ाने, किराया बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर भी सकारात्मक कार्यवाही की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में यातायात कंपनी के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, रूपकुंड कंपनी अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, यातायात कंपनी संचालक योगेश उनियाल आदि शमिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *