Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

कार लूट की झूठी सूचना पर पुलिस को दौड़ाया

रुद्रपुर

पंतनगर थाना इलाके में बदमाशों के एक कार लूटने की खबर 112 पर मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हडक़ंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घंटों की जांच के बाद लूट की खबर फर्जी निकली। बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने शराब पीने के दौरान शरारत करते हुए लूट की अफवाह उड़ा दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर लालकुआं पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हुआ यूं कि शनिवार को चार बजे के करीब अचानक पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर एक युवक ने कॉल कर बताया की उसकी कार बदमाशों ने लूट ली है। इसके बाद युवक का मोबाइल स्विच ऑफ आया। लूट की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम मिथलेश कुमार,पंतनगर थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी सहित मय फोर्स बताए स्थान पर पहुंचा। कॉल किए गए नंबर की लोकेशन निकालने की कोशिश कर लगे। दो घंटे की संयुक्त जांच में स्विच ऑफ हुए मोबाइल की लालकुआं पुलिस सीमा के अंतर्गत लोकेशन आयी। पुलिस ने वहां बैठे तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि हल्द्वानी के कार सवार चार दोस्तों ने पहले कार में ही शराब पी और एक दोस्त द्वारा कार लेकर अभी आने की बात कही थी। आने में देरी होने के बाद शराब के नशे में धुत युवकों ने शरारत करते हुए 112 नंबर पर लूट की झूठी वारदात बता दी। झूठी घटना निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और आरोपियों को लालकुआं पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *