Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

डा.निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व स्नातक परिषद् के नेतृत्व में छात्रों ने किया प्रदर्शन

 

हरिद्वार

श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा.निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व स्नातक परिषद् के नेतृत्व में छात्रों ने सिर पर काली पट्टी बांधकर महाविद्यालय गेट के सामने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक आदि ने भी समर्थन दिया। अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि यह विद्यार्थियों के भविष्य से जुडा हुआ सवाल है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्र हितों के लिए उग्र आन्दोलन से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि धर्म नगरी में साधु वेश मैं अनेक पाखंडी बैठे हुए है। जो संस्कृत एवं संस्कृति का नाश करने पर तुले हुए हैं। ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व स्नातक परिषद के आंदोलन का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता नवीन कौशिक ने कहा कि छात्रों एवं अध्यापकों के साथ किया जा रहा व्यवहार अत्यन्त निन्दनीय है। आम आदमी पार्टी छात्रों के साथ है। यदि शीघ्र ही प्राचार्य को ससमान रिहा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी छात्रों को साथ लेकर आंदोलन चलाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। पुलिस प्रशासन राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों के दबाव में काम कर रहा है। भेदभावपूर्ण नीति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तथ्यों के आधार पर ही पुलिस को कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। पूर्व स्नातक परिषद् के अध्यक्ष देवेश पन्त ने कहा कि ऐसे लोग जिनका महाविद्यालय से कोई संबंध नहीं है। अपनी पहुंच का दुरूपयोग कर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर षडय़ंत्र रच रहे हैं। परिषद् के उपाध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा यदि प्राचार्य डा.निरंजन मिश्र को जल्द से जल्द ससमान रिहा नहीं किया गया तो परिषद् बड़े स्तर पर आन्दोलन करने को बाध्य होगी। महामंत्री पंकज कुमार जोशी ने कहा कि डा.निरंजन मिश्र के सानिध्य में अनेक छात्रों ने अपने शोध कार्य पूरे किए हैं। देश में प्रतिष्ठित कवि रूप में वियात एक शिक्षक की समाज में को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि अत्यंत निंदनीय है। सह सचिव आकाश भट्ट ने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाए। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व स्नातक परिषद के पदाधिकारियों के अलावा कृष्णा काण्डपाल, दीपक पाण्डेय, नवीन, रवीश जोशी, रमेश पन्त, हिमांशु बेलवाल, दुर्गेश, सतीश, कमल भट्ट, प्रवेश आदि शामिल रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *