Monday, May 6, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

दहेज के लिए महिला से मारपीट का आरोप

हरिद्वार – सिडकुल थाना क्षेत्र के आनेकी गांव में एक महिला को मारपीट के बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। महिला को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला पक्ष की तरफ से पुलिस को अभी लिखित शिकायत दी जा रही है। हालांकि पुलिस जहर देने की सत्यता जांचने में जुटी है। पथरी थाना क्षेत्र के तहत एक युवती की शादी डेढ़ वर्ष पहले आनेकी निवासी एक युवक के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। युवती को शादी में परिजनों द्वारा सभी आवश्यक सामान दिया गया। युवती के भाई का आरोप है कि कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन उनके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बाइक लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। डेढ़ साल में तीन बार विवाद होने पर समझौते किए गए। सोमवार सुबह भी उसकी बहन के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। इसके बाद उसकी हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा का कहना है कि नगर कोतवाली पुलिस से महिला के बारे में जानकारी मिली है। महिला को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है या नहीं, उसकी सत्यता जांचने के लिए अस्पताल में पुलिस भेजी गई है। डॉक्टरों की रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ की पुष्टि होती है तो उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *