Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण

 

ऋ षिकेश। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वार्डों में भर्ती मरीजों से समय पर दवा मिलने के साथ डाक्टर के आने आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटी है। ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। शुक्रवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत अचानक देहरादून रोड स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। महिला, पुरुष वार्डों में मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही स्वास्थ्य सेवा कैसी है इसका फीड बैक लिया। औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हडक़ंप की स्थिति रही। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ कमियों को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने बताया कि गढ़वाल के मुख्यद्वार ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में सफाई, दवा और डाक्टरों की कमी नहीं होने दी जाएगी। गढ़वाल क्षेत्र के सभी राजकीय अस्पतालों का दौरा करने का निर्णय लिया है, इसके तहत आज उनका नौंवा दौरा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को सरकार तैयारी में लगी है। इसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 जुलाई से एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में नया आईसीयू वार्ड तैयार कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन जल्द विधानसभा अध्यक्ष के साथ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *