Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंड

वृहद् स्तर पर पौधरोपण कर मनाया हरेला पर्व

पौड़ी

हरेला के अवसर पर जिले में वृहद् स्तर पर पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर कंडोलिया वन पंचायत भूमि पर विधायक मुकेश सिंह कोली की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं वनीय पौधे लगाये गये। जिले के राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण का आयोजन किया गया। कंडोलिया में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक ने पीपल, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी द्वारा काफल, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा अखरोट, एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी व नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम द्वारा आडू़, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार द्वारा काफल का पौधा लगाया गया। डीएम ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लाकों में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया है। मुख्यालय स्तर पर वन विभाग के माध्यम से करीब 20 हजार पौधों का पौधरोपण किया गया है। कहा कि वनीयकरण के साथ-साथ उद्यान विभाग द्वारा भी इस माह में 3 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे ब्लाक स्तर पर किया जा रहा है। कहा कि इस वर्ष प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें, साथ ही उनकी रक्षा हेतु ट्री गाड लगाने के लिए भी ब्लाकों को निर्देशित किया गया है। पौधरोपण स्थलों के निरीक्षण एवं संरक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जायेगी। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, केशर सिंह असवाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *