Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.निशंक के जन्मदिन पर भायुमो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के पर भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। हाईवे स्थित होटल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने किया। शिविर में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया। सभी को ऐसे रक्तदान शिविर के आयोजनों को जरूर करना चाहिए। शिविर का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने डा.निशंक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहते डा.निशंक ने प्रदेश व देश के विकास में उल्लेखनीय दिया। उनके जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवा मोर्चा ने सराहनीय कार्य किया है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी का जीवन बच जाए तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। सभी को इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन कर रोगों से पीडि़त मानवता की रक्षा करने में योगदान करना चाहिए। सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान डा.निशंक ने स्वयं रक्तदान शिविर के आयोजन की शुरूआत की थी। उनके जन्मदिन पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष दो सप्ताह तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समापन देहरादून में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *