Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया जिम का उद्घाटन

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन में टाइटेनियम फिटनेस यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने डंबल लगाए और वहां मौजूद युवाओं को फिटनेस के टिप्स भी दिए। कैबिनेट मंत्री के डंबल लगाने पर युवा उनके फैन हो गए। जिम का उद्घाटन करने पहुचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रिबन काटने के बाद जिम का निरीक्षण किया तो वे अपने को डम्बल लगाने से रोक नहीं पाए। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ्य रहने के टिप्स भी दिए। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आबादी क्षेत्र लगातार बढऩे से शहरी क्षेत्रों में व्यायाम करने के लिए पार्क आदि नहीं बचे हैं। इसलिए शहरी क्षेत्रों में व्यायाम के लिए जिम का महत्व बढ़ गया है। स्वामी यतीश्वरानंद ने जिम में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि जिम का गलत उपयोग नहीं होना चाहिए। युवाओं को बनावटी सामग्री के बजाय गाय के देशी घी और दूध पर फोकस रखने को कहा। जिम संचालक हिमांशु चंचल ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया और उद्घाटन करने पर आभार जताया। हिमांशु चंचल ने मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को जिम में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने स्वास्थ्य के प्रति युवाओं के बढ़ते रूझान की सराहना की। इस मौके पर समाजसेवी विकास गर्ग, अजीत चौधरी, वीर गुर्जर, दीपक भंडारी, दीपांशु, उत्कर्ष, मोनू, अभिषेक, उज्जवल, राहुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *