Thursday, May 2, 2024
Uncategorized

पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गयी अनर्गल टिप्पणी की निंदा की

हरिद्वार

बीजेपी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकारों को बदनाम करने के मामले में स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकारों के समर्थन में आगे आए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और भगवान परशुराम भगत पंडित संगम शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बीजेपी युवा नेता सचिन बेनीवाल ने ब्राह्मण पत्रकारों को बदनाम किया है। सोशल मीडिया पर ब्राह्मण पत्रकार को शराब पीने वाला बताया। जिससे समस्त ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण पत्रकार कार्य करते हैं। सचिन बेनीवाल साक्ष्य के साथ पत्रकार का नाम खोले। पूर्व में भी इसी प्रकार से सचिन बेनीवाल ने अधीर कौशिक जो कि अखंड श्री परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष हैं, उनके साथ अभद्रता की थी। सचिन बेनीवाल सत्ता के नशे में चूर होकर बार बार ब्राह्मणों को बदनाम करते हैं। जिसकी घोर निन्दा की जाती है। संगम शर्मा ने कहा कि बीजेपी हिंदूवादी पार्टी के तौर पर देखी जाती है और उनकी सरकार में बीजेपी नेता ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करें। सुमित भाटिया ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। निर्भीक होकर पत्रकार अपनी लेखनी से समाज को गति प्रदान करने का काम करता है। लेकिन द्वेष भावना में आकर पार्षद पति सचिन बेनीवाल सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी कर पत्रकारों के बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *