Wednesday, May 1, 2024
उत्तराखंड

बारिश और आंधी से बिजली-पानी की आपूर्ति ठप

हरिद्वार। बुधवार की देर रात से गुरुवार तडक़े तक हुई बारिश और तेज हवाओं के चलने के कारण ज्वालापुर में विद्युत लाइनों पर पेड़ गिर गए। जबकि कई जगहों पर इंसुलेटर पंचर हो गए, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके साथ ही पेयजल सप्लाई भी बाधित हो गई। वहीं हरिद्वार के अधिकांश इलाकों में भी विद्युत सप्लाई ठप रही। गुरुवार को तडक़े ही ज्वालापुर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जबकि नलों में पानी आना भी बंद हो गया था। लोगों ने जब शिकायत की तो मालूम हुआ कि विद्युत लाइनें टूटने के कारण सप्लाई बाधित है। ज्वालापुर रेल चौकी के समीप पेड़ गिरने से विद्युत लाइनें टूट गई। जबकि अन्य कई स्थानों पर भी यह समस्या पैदा हुई है। वहीं सीतापुर में इंसुलेटर पंचर हो गए। जिससे ज्वालापुर के सीतापुर, वाल्मीकि बस्ती, पुरानी अनाज मंडी, पांवधोई, चौहानान, हज्जाबान, कस्साबान, पीठ बाजार, श्यामनगर, लोधामंडी सहित कई इलाकों में आपूर्ति दोपहर 12 बजे तक बाधित रही। बिजली के कारण पानी न आने से लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ी। वहीं मायापुर, ऋषिकुल, रानीपुर मोड़, गोविंदपुरी, विकास कॉलोनी सहित कई इलाकों में दोपहर तीन बजे तक भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पाई। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता वीएस पंवार ने बताया कि भूमिगत विद्युत लाइनों में मेंटिनेंस कार्य के चलते शटडाउन लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *