Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंड

जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे: अशोक शर्मा

 

हरिद्वार
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा द्वारा ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि निगम चुनाव में जनता से जो वादे किए थे। उन्हे पूरा किया जा रहा है। इसके लिए शासन प्रशासन कोई मदद करे या नहीं करे। कई वार्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। निगम अधिकारी कहीं भी निरीक्षण के लिए नहीं जाते। कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि बीजेपी पार्षद खुद भी कुछ नही करते और किसी दूसरे को भी नहीं करने देते। बीजेपी पार्षदों को किसी भी कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष की सिफारिश लगानी पड़ती है। अधिकारी पार्षदों की भी नही सुनते। मेयर अनिता शर्मा और उनके प्रतिनिधि अशोक शर्मा अपने निजी खर्चे पर कर्मचारी लगाकर सफाई व्यवस्था सुचारू कर रहे हैं। बीजेपी सरकार के कुंभ घोटाले खुलकर सामने आ रहे हैं। कुंभ के नाम पर पैसों की बंदरबांट की गई। रोष जताने वालों में मनजीत नौटियाल, अतर सिंह राठौर, पुनित कुमार, कुशल पाल, राय सिंह, धर्म सिंह, रामकुमार, ऋषि पाल, अनुज कुमार, पप्पू, मोहर सिंह, मदन, मांगेराम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *