Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

सिलेंडर से गैस चोरी करते हॉकर को पकड़ा

हरिद्वार

हरिद्वार में सिलेंडरों से गैस चोरी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खडख़ड़ी में एक गैस एजेंसी के दो हॉकरों की गैस चोरी करने की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। मौके पर जब तक बांट माप विभाग के अधिकारी पहुंचे हॉकर सिलेंडरों से भरा टेम्पो लेकर गायब हो गए। मंगलवार को सोशल मीडिया पर खडख़ड़ी शमशान घाट वाली गली का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वीडियो बनाने वाले ने एक गैस एजेंसी के दो हॉकर द्वारा एजेंसी के वाहन में एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरते दिखाया। जिसके बाद हॉकर ने वीडियो बनाने वाले से फोन छीनने व मारपीट करने की कोशिश भी की। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बाट माप अधिकारी निधि सक्सेना को मौके पर भेजा। लेकिन तब तक दोनों हॉकर सिलेंडर से भरा वाहन लेकर भाग खड़े हुए। उन्होंने एक गैस एजेंसी पर छापेमारी कर गोदाम में रखे कई सिलेंडरों का वजन कराया लेकिन वहा सभी सिलेंडर ठीक निकले। यह कोई पहला मामला नहीं है जब लोगों ने घटतौली और गैस चोरी करते हॉकर्स को रंगेहाथों पकड़ा है लेकिन अधिकांश मामलों में हॉकर्स और गैस एजेंसी के खिलाफ कभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा अक्सर ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई न होने के कारण ही आम जनता को जमकर ठगा जा रहा है। प्रकाश में आये मामले के बाद गोदाम पर जांच कराई गई। जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। अब गोदामों पर रैंडम चेकिंग की जाएगी, ताकि कोई गड़बड़ी न हो। वायरल वीडियो के आधार पर कोई कारवाई नहीं की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *