Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

भाजपा नेता ने दी मेयर कार्यालय घेराव की चेतावनी

हरिद्वार

भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने वार्ड 40 व 41 कस्साबान में सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि एक सप्ताह से नालियों, सडक़ो की सफाई नहीं हो पा रही है। घरों में रहना भी दुभर हो गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं करायी जा रही है। नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। सडक़ों का कूड़ा नहीं उठ रहा है। मनव्वर कुरैशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर पति अशोक शर्मा अन्य मुद्दों को लेकर तो लगातार नौटंकी करते रहते हैं। लेकिन सफाई व्यवस्था पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेयर पति अशोक शर्मा जनता को गुमराह कर राजनीति कर रहे हैं। जनहित के मुद्दो को लेकर उनके द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर के लोगों ने भारी बहुमत से मेयर अनिता शर्मा को गद्दी सौंपी। लेकिन उसकेे बावजूद भी लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की जा रही है। जनप्रतिनिधि भी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गर्मी चरम पर है। गली मौहल्ले गंदगी से सड़े हुए है। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बनी हुई हैं। मनव्वर कुरैशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कस्साबान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गयी तो मेयर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *