Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

एनएचएम कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

रुडक़ी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य करने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार से अपने काम पर लौट आए थे। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को भी अपनी नौ सूत्रीय मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया था। दूसरे दिन भी एनएचएम कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। रुडक़ी सिविल अस्पताल में तैनात एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन 28 मई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया था। लेकिन एनएचएम कर्मियों एवं अधिकारियों की वार्ता के बाद धरने को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद एनएचएम कर्मी वापस काम पर लौट आए थे। लेकिन कर्मचारियों ने मांग पूरी न हो जाने तक काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया था। बुधवार को दूसरे दिन भी एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस दौरान एनचएम कर्मचारियों के संघटन की ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी नौटियाल, संजय चौहान, प्रदीप जोशी, आशीष जोशी, मुन्नी राणा, यशवंत, देवीलाल, प्रदीप नेगी और प्रीती ढंगवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *