Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

झूठे तीन तलाक का आरोप लगाकर मांगे सात लाख रूपये – पुलिस ने कहा मान्य नहीं तीन तलाक- पत्नी को लाने के लिए भटक रहा पीड़ित पति

रूड़की – पत्नी द्वारा तीन तलाक का सहारा लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है पीड़ित पति सऊद ने अपनी पत्नी फरजाना और उसके परिजनों पर तीन तलाक का झूठा सहारा लेकर सात लाख रूपये मांगने का आरोप लगाया है पति सऊद का कहना है की उसकी पत्नी फरजाना और उसके परिजनों ने कुछ महीने पहले उस पर आरोप लगाया था की उसने नेपाल से फरजाना को फोन पर तीन तलाक दिया है जबकि सऊद का कहना है की फरजाना उसकी पत्नी है और उसने फरजाना को तीन तलाक नहीं दिया है वो फरजाना को आज भी अपने साथ रखना चाहता है लेकिन उसके परिजन उसको भेज नहीं रहे है बल्कि फैसले के नाम पर सात लाख रूपये की मांग कर रहे है
लंढौरा निवासी सऊद की शादी करीब तीन साल पहले ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी सलीम की पुत्री फरजाना से हुई थी शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था सऊद का कहना है की वो ईंट भट्टो की चिमनी बनाने का कार्य करता है इसीलिए उसको अक्सर दूर के इलाको में जाना पड़ता है सऊद का आरोप है की शादी के बाद फरजाना चाहती थी वह ये काम छोड़ कर उसके साथ गाँव के पास ही कमरा लेकर रहे लेकिन सऊद अपने काम को छोड़ना नहीं चाहता था इस बात को लेकर अक्सर फरजाना सऊद से झगड़ा करती थी लेकिन सऊद उसे बहुत प्यार करता था इसीलिए उसको मना लेता था और उसकी सभी ख्वाहिश पूरी करता रहता था सऊद का कहना है की वो जब भी काम से बाहर जाता था तो फरजाना अपने मायके चली जाती थी और उसके आने तक वही रहती थी 

सऊद ने आरोप लगाया की वो कुछ महीने पहले चिमनी बनाने के लिए नेपाल गया हुआ था क्योंकि इसी बीच फरजाना के भाई की शादी थी तो सऊद ने नेपाल जाने से पहले शादी में खर्चे के लिए फरजाना को 30 हजार रूपये दिए थे लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही फरजाना ने सऊद को फोन कर और 20 हजार की मांग की जिसके बाद सऊद ने उसके पास इतने रूपये नहीं है कहकर देने से मना कर दिया इस बात से फरजाना और उसके परिजन भड़क गए और तीन तलाक के झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी देने लगे

सऊद के मुताबिक़ कुछ दिन बाद उसको पता लगा की उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ नेपाल से फोन पर तीन तलाक देने की शिकायत पुलिस से की है सऊद ने पत्नी से फोन पर बात की तो पत्नी फरजाना ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई लेकिन फरजाना के परिजन तैयार नहीं हुए बल्कि फैसला करने के लिए सात लाख रूपये मांगने लगे जिसके बाद मामला महिला हेल्प लाइन पहुँच गया जहां पर पुलिस ने बताया की तीन तलाक का कानून अब मान्य नहीं है फरजाना अभी भी सऊद की पत्नी है सऊद फरजाना को अपने साथ रखने की बात कहने लगा लेकिन यहाँ भी फरजाना के परिजन नहीं माने जिसके बाद सऊद ने मजबूरी में कोर्ट की शरण ली और फरजाना को अपने घर लाने का मुकदमा डाल दिया जिससे फरजाना के परिजन और ज्यादा भड़क गए और उन्होंने भी सऊद के खिलाफ दहेज़ मांगने का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया पीड़ित सऊद का कहना है की अभी भी उसको फरजाना के परिजन परेशान कर रहे है और सात लाख रूपये के लिए उस पर दबाव बना रहे है में अपनी पत्नी को अभी भी अपने साथ रखना चाहता हु और पत्नी भी राजी है लेकिन उसके परिवार वाले रुपयों के लालच में उसको भेज नहीं रहे है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *