Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद धूरत सिंह को दी श्रद्धांजलि

नई टिहरी – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस में जर्मन सेना से युद्ध करते हुए शहीद हुए गुल्डी ग्रामसभा के धूरत सिंह सजवाण की 104 वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। गुरुवार को शहीद सैनिक धूरत सिंह सजवाण के पैतृक गांव गुल्डी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजली देकर शहीद को याद किया। शहीद धूरत सिंह सजवाण टिहरी राज्य के सैनिक के रूप में इंजीनियरिंग शाखा में कार्यरत थे। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान टिहरी नरेश द्वारा उन्हें अंग्रेजों की मदद के लिए फ्रांस भेजा था। जहां जर्मन सेना से लोहा लेते हुए धूरत सिंह 16 मई 1915 को शहीद हो गए थे। फ्रांस के सेंट वेणान्ट में उनका स्मारक भी बना है। श्रद्धांजली देने वालों में नगर पालिका अध्यक्षा सुमना रमोला, शहीद के पौत्र अल्लेल सिंह सजवाण, जगमोहन सिंह सजवाण, ग्राम प्रधान ऊषा सजवाण, पूर्व प्रधान रानी देवी, बुद्धि सिंह सजवाण, अरविंद सिंह, जसपाल सिंह, बुद्धि पुंडीर, शक्तिजोशी, पूर्णचन्द रमोला, कुलवीर सिंह, अंकित सजवाण, सचिन सजवाण, जयवीर सिंह, दिकपाल सिंह, जयेंद्र भंडारी, सूरी रमोला चन्द्रवीर सिंह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *