Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

महेंद्र सिंह टिकैत की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए

रुडकी – भाकियू के संस्थापक किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए हवन पूजन किया गया। बुधवार को गुडमंडी परिसर स्थित भाकियू कार्यालय पर बाबा टिकैत की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर हवन पूजन किया गया। बाबा टिकैत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि महात्मा टिकैत ने अपना पूरा जीवन किसानों व मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए गुजार दिया। विभिन्न सरकारों ने माहत्मा टिकैत द्वारा किसानों और मजदूरों के हितों में चलाये गए आंदोलन के दौरान उन पर अत्याचार भी किए, लेकिन वह अपने पथ से नहीं हटे। भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि महात्मा टिकैत के आदर्शो पर चलकर उनके सपने साकार करें, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज वह हमारे बीच नहीं है। लेकिन हमेशा उनके द्वारा किए गए बड़े-बड़े ऐतिहासिक आंदोलन और किसानों के लिए किए गए आंदोलन को आज भी किसान जिंदा रखे हुए है। उन्होंने कहा कि महात्मा टिकैत एक साधारण किसान परिवार से थे। उन्होंने अपना जीवन हमेशा किसानों की सेवा में लगा दिया। इस अवसर पर गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी इस्लाम, अरशद अली, चौधरी धर्मेन्द्र, मेजर राणा, ओम प्रकाश, धर्मपाल, कंवर पाल सिंह, चमन लाल शर्मा, नीटू, जनक, विनोद प्रधान, बालेन्द्र, अरविंद राठी, अनुज कुमार, बिन्नू कुमार, मोनू, नीतू, अनिल, जय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *