Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अवैध खनन पर फिर हुई कार्यवाही – एएसडीएम ने खनन सामग्री से भरे दो ट्रक किये सीज – जानिए कहाँ का है मामला

रूड़की – अपर उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट के द्वारा आज फिर से अवैध खनन पर कार्यवाही की गई है आज अपर उपजिलाधिकारी ने लंढौरा क्षेत्र में अवैध खनन की सामग्री से भरे दो ट्रको को सीज किया है बताया जा रहा है की इन दोनों ट्रको के द्वारा कई दिनों से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था एएसडीएम रविंद्र बिष्ट ने आज इन दोनों ट्रको को अवैध खनन सामग्री के साथ ही सीज कर दिया है 
बता दे लंढौरा क्षेत्र में काफी संख्या में ईंट भट्टे है जो अक्सर मिटटी खुदाई का कार्य कराते रहते है कुछ तो प्रशासन से परमिशन लेकर मिटटी उठाने का कार्य करते है तो कुछ अवैध तरीके से ही मिटटी खुदाई का कार्य करा लेते है एएसडीएम रविंद्र बिष्ट को सुचना मिली थी की लंढौरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है सुचना मिलते ही वो लंढौरा पहुंचे और अवैध खनन सामग्री से भरे दो ट्रको को पकड़कर सीज कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *