Friday, May 10, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पूर्व में स्वीकृत योजनाओं पर कार्य करने की मांग की

रुद्रप्रयाग – पूर्व काबीना मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मातबर सिंह कंडारी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास में पूर्व में स्वीकृत योजनाओं पर कार्य करने की मांग की। कहा कि जन हित के कई कार्य आज भी ठप पड़े हैं।डीएम मंगेश घिल्डियाल से वार्ता के दौरान कंडारी ने कहा कि जिले की रानीगढ़, धनपुर, बच्छणस्यूं, तल्लानागपुर, बड़मा बांगर, लस्या आदि स्थानों पर चाय और बादाम की खेती अभियान के रूप में कराई जाए। उन्होंने स्वीकृत लस्तर बाया सिंचाई परियोजना को शीघ्र बनाने, ग्राम पंचायत कोठगी में दो हैंडपंपों के निर्माण, भटवाड़ी सैंण में माल्टा उद्योग, तल्लानागपुर, बच्छणस्यूं, रानीगढ़ में अंगूर की खेती, तल्लानागपुर और भरदार पट्टी में केला प्रोत्साहन योजना को बढ़ावा देने, रुद्रप्रयाग और सुमाड़ी कस्बे में सूत कताई बुनाई केंद्र की स्थापना पूर्व की तरह, स्यारी भरदार में बादाम की खेती कराने, जड़ी बूटी प्रोत्साहन योजना चालू कराने, कोठगी में अलकनंदा नदी पर मोटर पुल निर्माण, पीडा, पावों, भुनका, जखोली, धनकुराली, बाधाणीताल, डांगीखोड, पाटुली सेम, जाखाल, जवाड़ी, बांसी, खांकरा पौड़ीखाल गहडख़ाल मोटर आदि मोटर मार्ग का निर्माण, राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के लिए रुद्रप्रयाग में ही भवन निर्माण करने, रुद्रप्रयाग शहर के लिए पंपिंग योजना का निर्माण, सौंराखाल के लिए पेयजल योजना निर्माण आदि पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। जनता की समस्याओं पर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, नपा अध्यक्ष गीता झिंकवाण, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिंकवाण, महावीर रौथाण, शैलेंद्र गोस्वामी, बंटी जगवाण, मनोहर रावत, लक्ष्मी नेगी, बलवीर नेगी, महावीर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *