Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पेयजल कनेक्शन के एवज में अवैध वसूली का आरोप

रुडकी- रुडक़ी के मलकपुर निवासी सुंदरलाल ने जलसंस्थान कर्मचारियों पर पेयजल कनेक्शन के एवज पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। सुंदरलाल ने बताया कि पेयजल कनेक्शन के एवज में उससे 4220 रुपये लिए गए। जबकि उसको कनेक्शन की रसीद 3275 की दी गई।
गुरुवार को मलकपुर स्थित प्रेमकुंज निवासी सुंदरलाल बुधवार को जलसंस्थान कार्यालय पहुंचा। सुंदरलाल ने कर्मचारियों को बताया कि वह एक मजदूर है उसने कनेक्शन के लिए भी पैसे उधार लिए थे। उसने बताया कि उससे पेयजल के कनेक्शन के लिए जलसंस्थान के कर्मचारी ने 4220 रुपये लिए। जबकि कनेक्शन के बाद विभाग से मिली 3275 की ही रसीद मिली। सुंदरलाल ने बताया कि वह घरों में पुताई कर गुजर बसर करता है और कनेक्शन के लिए उसने पांच हजार रुपये उधार लिए थे। बीते बुधवार को जलसंस्थान के अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान गुस्साए क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों का घेराव भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *