Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

महिला और बच्चो का सहारा लेकर सवारियों का सामान चोरी करता था यह गिरोह – महिला सहित छह आरोपी गिरफ्तार-लाखो की ज्वैलरी भी बरामद


रूड़की  – रूड़की की मंगलौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मंगलौर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो सवारियों को गाडी में बैठाकर निशाना बनाते हुए बड़ी ही सफाई से उनका सामान चुरा लिया करता था ख़ास बात यह थी की किसी भी सवारी को कोई शक ना हो इसीलिए गाडी में महिला और छोटे बच्चे भी बैठाए जाते थे जिनको गाडी में बैठा देख कोई भी यात्री गाडी में बैठ जाता था पुलिस ने एक महिला सहित इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से सवारियों को लेकर जाने वाली एक सूमो गाडी सहित सवारियों की चोरी की गई लाखो की ज्वैलरी और लाखो की विदेशी करेंसी भी बरामद की है 

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की बीती 21 अप्रैल को लिब्बरहेड़ी निवासी रीता को एक शादी में शामिल होने के लिए रूड़की जाना था इसीलिए रीता नेशनल हाइवे 58 पर स्थित लिब्बरहेड़ी गाँव के मुख्य द्वार पर खड़ी किसी गाडी का इंतजार कर रही थी तभी नारसन की ओर से एक सूमो गाडी आती है रीता से पूछती है की कहा जाना है रीता ने बताया की रूड़की जाना है सूमो चला रहे ड्राइवर ने कहा की गाडी भी रूड़की ही जा रही है जिसके बाद रीता गाडी में महिला और बच्चो का बैठा देखकर गाडी में सवार हो गई रीता के गाडी में बैठते ही एक युवक ने रीता का एक बैग चुरा लिया जिसमे रीता के लाखो रूपये के गहने थे कुछ दुरी चलने के बाद सूमो वालो ने रीता को यह कहकर नीचे उतार दिया की उनका कोई साथ पीछे रह गया है जिसको लेने के लिए वो वापस जा रहे है 
किसी तरह रीता वापस अपने घर पहुंची और जब उसने अपना बैग चैक किया तो ज्वैलरी गायब थी ज्वैलरी गायब पाकर रीता के होश उड़ गए उसने अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया मंगलौर पुलिस ने तभी से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और आज घटना का खुलासा भी कर दिया पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सूमो गाडी,लाखो की ज्वैलरी और लाखो रुपए की विदेशी करेंसी भी बरामद कर ली है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *