Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें : आईजी

हरिद्वार – उत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आईजी संजय सांकृतियान ने कहा कि सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से शालीनता से पेश आएं। उन्होंने धमकी भरे पत्र को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करने के निर्देश दिए। रविवार को उत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त(आईजी) संजय सांकृतियान ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाने और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना, बैरिक और प्लेटफार्मों पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नवनिर्मित आरपीएफ थाने का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर में सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ कर्मियों से समस्याओं के बारे में पूछा। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि ड्यूटी के दौरान उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है। आईजी ने कहा कि अगर सुरक्षाकर्मी को किसी तरह की परेशानी आती है तो संबंधित अधिकारी को तत्काल अवगत कराएं। सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने और पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। स्टेशन परिसर में आने वाले हर व्यक्ति पर निगरानी बनाए रखने के लिए कहा। इस दौरान मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त संदीप रविबंशी, असिस्टेंड कमांडेंट धर्मराज राम, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, जीआरपी एसपी मनोज कत्याल, एसओ अनुज सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *