Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

लाखों के लेपटाप के साथ दो चोर गिरफ्तार

देहरादून – पुलिस ने चोरी के माल सहित 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न कंपनियों के 09 लैपटॉप बरामद किए हैं। इनकी कीमत बाजार में तीन लाख से अधिक आंकी गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरुण ठाकुर पुत्र अरुण ठाकुर निवासी जीएमएस रोड, सेवला कला, पटेल नगर देहरादून ने थाना पटेल नगर पर लिखित सूचना दी कि आईएसबीटी देहरादून में उनका लैपटॉप, वोल्वो बस से चोरी हो गया है। इसी तरह से वादिनी ममता बजाज पत्नी सतीश बजाज ने भी थाना पटेलनगर में तहरीर दी कि उनके बेटे का लैपटॉप भी वोल्वो बस आईएसबीटी से किसी ने चोरी कर लिया है। उक्त तहरीर पर तत्काल थाना पटेलनगर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उक्त चोरी के खुलासे व पिछले कुछ समय से हो रहे लैपटॉप चोरी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई। गठित टीम को बीती रात्रि चेकिंग के दौरान सेंट जूड चौक के निकट दो व्यक्ति आउटलैंडर कार से आते दिखाई दिए। संदिग्ध लगने पर दोनों व्यक्तियों व कार की चेकिंग की गई तो उक्त कार आउटलैंडर की डिग्गी में 09 विभिन्न कंपनियों के लैपटॉप बरामद हुए, जिनके बिल व दस्तावेज के बारे में पूछताछ की गई तो कार में बैठे व्यक्ति कोई भी कागज नहीं दिखा पाए, जिन्हें पुलिस द्वारा विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों अभियुक्त द्वारा बताया गया उक्त लैपटॉप उनके द्वारा आईएसबीटी देहरादून से एक वॉल्वो बस से यात्रियों की रेकी कर उनके बैग से चोरी किये गए थे। चोरी करने के पश्चात उक्त व्यक्तियों द्वारा उनके बैग में टाइल्स आदि डाल दिया जाता था, जिससे पीडि़त लोगों को पता नही चल पाता था कि उनका लैपटॉप चोरी हो गया है। दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तारी का कारण बताकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विनय कुमार पुत्र हरी कृष्ण निवासी 297 सेक्टर 25 पंचकूला, हरियाणा व भाग सिंह पुत्र राम जी लाल निवासी हाउस नंबर 1332 बी, चंडीगढ़ बताया। इनके पास से बरामद माल की कीमत लगभग पौने चार लाख रूपये बतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *