Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

आजम खान के बयान पर लक्सर विधायक ने जताई कड़ी आपत्ति

रुडकी – बजरंग बली को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान द्वारा दिए गए बयान पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अपनी हार को सामने देख आजम खान राजनीति करने के बजाय बदजुबानी पर उतर आए हैं। उन्होंने आजम खान पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी की। लक्सर के भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने शनिवार को लक्सर में अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सपा नेता और रामपुर संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी आजम खान बजरंग बली को बजरंग अली बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के महत्वपूर्ण पद पर रहे नेता के मुंह से ऐसा बयान खुद में हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि इस्लाम दुनिया का सबसे नया धर्म है। इसकी शुरुआत महज चौदह सौ साल पहले ही हुई थी। जबकि हनुमान अरबों, खरबों साल पुराने सनातम धर्म का प्रतीक रहे हैं। ऐसे अवतार के बारे में बदजुबानी कर आजम खान ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना पर चोट की है। विधायक ने कहा कि हिन्दू सहनशील कौम है। इसलिए उन्हीं के देश में आजम खान जैसे लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं। अगर अरब देशों में उनके पीर पैंगबरों के बारे में ऐसी टिप्पणी की जाए तो वहां सरेआम सिर कलम तक कर दिया जाता है। कहा कि भारत में भी धार्मिक मामलों में कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने आजम खान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग प्रशासन से की। विधायक ने कहा कि अगर आजम खान बजरंग बली को बजरंग अली मानते हैं तो फिर मस्जिदों में उनकी तस्वीर लगाकर इबादत भी करके दिखाएं। उन्होंने ऐसा किया तो उन्हीं का समाज उन्हें सबक सिखा देगा। वार्ता के दौरान उनके साथ जसवीर सिंह, विनय गुप्ता, हिमांशु गोयल, पृथ्वी सिंह राणा, आकाश चौधरी आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *