Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सीवर लाइन के टूटे चैंबर बन रहे हैं दुर्घटना का कारण

रुडकी – शहर के कई इलाकों में सीवर लाइन के टूटे चैंबर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। लोग कई बार जल संस्थान से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन चैंबरों को ठीक नहीं किया गया है। कुछ दिन पूर्व सहायक अभियंता आरके निर्वाल चैंबर की जल्द मरम्मत करने के लिखित निर्देश भी दे चुके हैं, लेकिन चैंबरों की मरम्मत नहीं की जा रही है। शहर में कई इलाकों में सीवर लाइन के चैंबर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। विभाग क्षतिग्रस्त चैंबरों की सुध नहीं ले रहा है। आए दिन लोग इन चैंबरों में गिरकर घायल हो रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम मार्ग से मलकपुर चुंगी की तरफ जाने मार्ग पर सीवर लाइन का चैंबर क्षतिग्रस्त है। लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है एक दिन बाइक सवार युवक इसमें गिरकर घायल हो गया। इस दौरान बाइक में बैठे बच्चे को भी चोट आई थी। बीटीगंज में चैंबर का ढक्कन नहीं है। क्षेत्र के दुकानदार गौरव ने बताया कि चैंबर कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश निर्वाल ने बताया कि जेई को क्षतिग्रस्त सीवर चैंबर के मरम्मत के निर्देश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *