Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

देहरादून के कैलाश अस्पताल में 150 कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन पर, खत्म हो रहा स्टॉक

देहरादून

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडितों की जान सांसत में है। दरअसल, अस्पताल में ऑक्सीजन का स्टाक खत्म होने को हैं। ऑक्सीजन के लिए ट्रक सुबह से हरिद्वार भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक ऑक्सीजन नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि मौजूदा ऑक्सीजन स्टॉक शाम करीब छह बजे तक ही चलेगा। वहीं, नोडल अधिकारी (आक्सीजन) सचिन कुर्वे का कहना है कि समस्या हल हो गई है। कुछ ही देर में अस्पताल को आक्सीजन की आपूर्ति हो जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने समस्या का संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन और सभी दवाइयों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे आम जन को किसी तरह की समस्या न हो। कैलाश अस्पताल में इस वक्त 200 से अधिक कोरोना मरीज हैं भर्ती। 150 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। अब अगर ऐसे में वक्त पर ऑक्सीजन नही मिलती है तो मुश्किल हो सकती है। आपको बता दें कि राज्य में हर दिन करीब साढे तीन टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है। अस्पताल प्रशासन राज्य में ऑक्सीजन के लिये बनाए गए नोडल अधिकारी के लगातार संपर्क में है, लेकिन आक्सीजन मिलने में फिर भी देरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *