Friday, May 17, 2024
देश

इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस की मुहिम नहीं रुकेगी – इमैनुएल मैक्रों

पेरिस

फ्रांस में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ। पेरिस के करीब रामबौलेट में हमलावर ने पुलिस थाने में घुसकर एक महिला पुलिस अधिकारी की गर्दन पर धारदार हथियार से ताबड़-तोड़ वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी की पहचान स्टेफनी के तौर पर हुई है जो दो बच्चों की मां थी। ट्यूनिशिया का यह 36 वर्षीय हमलावर इस दौरान अल्ला-हो-अकबर का नारा लगा रहा था। हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस फिर से आतंकी हमले का शिकार हुआ है। लेकिन इस हमले से हमारी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने की मुहिम नहीं रुकेगी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह हमला स्थानीय समयानुसार 2ः20 पर हुआ। पता चला है कि उन्मादी शख्स ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मी के गले पर लंबे चाकू से लगातार वार किए। इससे स्टेफनी (49) नाम की महिला पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल होकर खून से नहा गई और कुछ ही मिनट में उसने दम तोड़ दिया।
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने महिला पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा करते हुए उसे कायराना हरकत बताया है। इस बीच मैक्रों सरकार ने कट्टरवादी इस्लामी गतिविधियों से निपटने के लिए एक विधेयक पेश किया है जिससे कुछ मुस्लिम देशों में नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *