Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

बंद दुकान में जुआ खेल रहे 7 गिरफ्तार

रुडकी

कोरोना संक्रमण के चलते दोपहर दो बजे अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद हो जाती है। इसके बाद पुलिस क्षेत्र में गश्त करती है, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बंद दुकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापामार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए शासन ने दोपहर दो बजे तक ही बाजार खुलने की अनुमति दी है। इसके बाद अनावश्यक वस्तुओं की सभी दुकानों को बंद करा दिया जाता है। ताकि लोग अपने घरों में रह सकें तथा कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके। गुरुवार की शाम शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली नगर में शांति व्यवस्था के लिए गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक दुकान को भीतर से बंद कर जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान की घेराबंदी कर आरोपियों को मौके से दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 4130 रुपये की नकदी तथा ताश के पत्ते बरामद किए गए। पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों के नाम अभिषेक, आकाश, शोभित, सौरभ, अंकुश, राजू तथा शुभम सभी निवासी मोहल्ला मानक चौक मंगलौर बताए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *