Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की दिक्कत बढ़ायी

रुडकी

बेमौसम हुई बारिश ने क्षेत्र के किसानों की दिक्कत बढ़ा दी है। बारिश के चलते खेतों में खड़े गेहूं की फसल का दाना काला पडऩे की संभावना बढ़ गई है। साथ ही जो किसान गेहूं गहाई के बाद खेतों से भूसा नहीं उठा सके हैं, उनका भूसा भी बारिश से बर्बाद हो गया है। अप्रैल में स्थानीय किसान गेहूं की फसल की कटाई में व्यस्त रहते हैं। इस बार भी अभी गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में बेमौसम की बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसान महक सिंह, गोरख सिंह, नवाब सिंह, भंवर सिंह ने बताया कि पिछले पंद्रह दिन के भीतर काफी किसान अपने गेहूं की कटाई तो कर चुके हैं लेकिन इनमें से काफी किसान ऐसे हैं जिनका गेहूं की गहाई के बाद जिनका भूसा अभी तक खेतों में ही पड़ा हुआ है। बारिश का पानी लगने से उनका भूसा खराब हो गया है। राजकुमार, सत्यपाल राणा, अनूप सिंह आदि किसानों ने बताया कि अभी काफी किसानों का गेहूं खेतों में खड़ा हुआ हे। एक तो बारिश के कारण गेहूं की कटाई पिछड़ गई है। दूसरे नमी होने की वजह से गेहूं की फसल का दाना भी काला पडऩे की संभावना है। ऐसा हुआ तो काले दाने वाले गेहूं को बाजार में बेचना मुश्किल हो जाएगा। किसान सतवीर सिंह, संदीप चौधरी, अर्जुन सिंह ने बताया कि बेमौसम हुई बारिश की वजह से जिले के किसानों को नुकसान हुआ है।। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश यादव का कहना है कि बारिश बहुत ज्यादा नहीं थी, इससे गेहूं जल्दी सूख जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *