Friday, May 17, 2024
उत्तर प्रदेश

दिल्ली से प्रवासियों को लाने को यूपी रोडवेज ने लगाई 350 बसें

मुरादाबाद 
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर से बदत्तर हो रहे हालात को ध्यान में रखते हुए रोडवेज मुख्यालय ने यूपी के प्रवासियों के दिल्ली से लाने के लिए 350 बसों को लगाया गया है। इसमें मुरादाबाद रीजन से रोडवेज की 50 और बीस अनुबंधित बसों को दिल्ली भेजा गया है, बाकी बसें दूसरे रीजन से भेजी गई है।
कोरोना काल में पिछले साल दिल्ली में बिगड़े हालात के बाद लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासियों का निकलना मुश्किल हो गया। नतीजा यह हुआ कि कोई प्रवासी साइकिल से तो कोई बाइक से निकल, जिसका कोई इंतजाम नहीं हो पाया तो पैदल ही निकल पड़ा। जिससे प्रवासियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस बार फिर कोरोना के बिगड़े हालात पर शासन गंभीर हुआ है। दिल्ली में प्रवासियों को घर वापसी में दिक्कत न हो, इसको लेकर शासन ने रोडवेज से पर्याप्त संख्या में रोडवेज बसों के इंतजाम को कहा है। शासन के निर्देश पर रोडवेज मुख्यालय ने दिल्ली से सभी रोडवेज को पचास- पचास बसें दिल्ली भेजने को कहा, जिससे दिल्ली से प्रवासी इन बसों की मदद से घरों को जा सके। आरएम रोडवेज अतुल जैन ने बताया कि मुरादाबाद से पचास रोडवेज बसें व 20 अनुबंधित बसों को दिल्ली भेजा गया है। इसी तरह बरेली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, नोएडा से भी 50 -50 बसों को दिल्ली भिजवाने को कहा गया है,जिससे प्रवासियों को घरों तक लौटने में कोई दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *