Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

वाहन नहीं मिलने से परेशान रहे यात्री

ऋषिकेश – वाहन नहीं मिलने से यात्री शुक्रवार को भी दिनभर परेशान रहे। वाहन की तलाश में यात्री इधर-उधर भटकते रहे। गाडिय़ां कम पडऩे पर ओवरलोडिंग भी जमकर हुई। चुनाव ड्यूटी पर गई बसें लौटने पर शनिवार से स्थिति सामान्य होने लगेगी। परिवहन विभाग ने साढ़े चार सौ गाडिय़ां ऋषिकेश से अधिकृत कर रखी है।
गाडिय़ों का टोटा शुक्रवार को भी रहा। शहर के नटराज चौक, तहसील चौक, संयुक्त बस अड्डा, पुराना रोडवेज अड्डा, चन्द्रभागा पुल, दून तिराहे पर गाड़ी के इंतजार में यात्री परेशान रहे। वाहनों की कमी देख गाड़ी मालिकों ने ओवरलोडिंग भी जमकर की। वाहन नहीं मिलने से खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे परेशान रहे। गाडिय़ां नहीं मिलने पर कुछ यात्रियों ने ऋषिकेश रुकने में ही भलाई समझी। शनिवार से चुनाव ड्यूटी पर उत्तरकाशी और टिहरी गये वाहन लौटने लगेंगे। इसके बाद स्थिति सामान्य हो पायेगी। यातायात के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में साढ़े तीन सौ बसें और सौ छोटी गाडिय़ां लगी है। जिससे दिक्कत आ रही है। शनिवार सुबह से वाहन लौटने शुरू हो जाएंगे। रविवार से स्थिति सामान्य होने लगेगी। उधर, चुनाव ड्यूटी पर गई रोडवेज बसें लौटने से दून और हरिद्वार रूट पर यात्रियों को राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *