Wednesday, May 15, 2024
उत्तर प्रदेश

अवैध शराब को लेकर एसओजी व आबकारी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

सहारनपुर

एसओजी व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में देवबंद में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कस शराब माफिया को कब्जे में ले लिया है।
देवबन्द क्षेत्र के सबसे बड़े कुख्यात शराब माफिया को पकड़ने का जो देवबन्द के दो दर्जन से अधिक गांव को अपनी मिलावटी शराब की सप्लाई करता है, इस माफ़िया का इन गांव में नकली व मिलावटी शराब का धंधा जोरो पर है, लेकिन इसे क्या पता था की इसका वक्त खराब आ चुका है, तेज़तर्रार ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने आबकारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, मनोज कुमार व शौभित सिंह सहित एसओजी टीम व देवबन्द पुलिस के साथ सर्च अभियान चलाकर 100 से अधिक दबिश पॉइंट बनाकर यहां दबिशें देकर कुख्यात शातिर शराब माफिया सन्नाटा व उसके 2 साथियों को धर दबोचा, ऐसे कुखयात माफ़िया को पकड़ना मुश्किल ही नही ना मुमकिन था लेकिन जिस ज़िलें में क्ड अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉक्टर एस चन्नप्पा जैसे तेज़तर्रार व ईमानदार कर्मठ अधिकारी हो तो वहां कुछ भी सम्भव है, उनके दिशा निर्देशन में ही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने कुख्यात शराब माफ़िया संजीव उर्फ सन्नाटा को पकड़ने के अभियान को अंजाम दिया है, ’आबकारी विभाग के अनुसार पकड़े गए गैग के माफ़िया एक कार से अवैध रूप से तैयार मदिरा नकली शराब की सप्लाई करने जा रहें थे, कार से 14 पेटी नकली शराब व डोडा भी बरामद हुआ है, तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देवबन्द में एफआईआर दर्ज कराई गई है।’ पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आबकारी विभाग व पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है, इनकी बस यही सोचकर एक नई सुबह होती है कि कही से भी कोई अप्रिय ना की सूचना न मिले इसके लिये पुलिस व आबकारी विभाग शराब माफियाओं व तस्करों पर लगातार कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चला रही है, जिससे आज दोनों विभागों को सयुक्त रूप से बडी क़ामयाबी भी मिली है। उक्त कार्यवाही से शराब तस्करों व माफियाओं में हड़कम्प मच हुआ है, इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग की टीम ने पंचायत चुनाव में मदिरा की सप्लाई करने वाले 4 शराब तस्करों को 2 बाइक से अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है, चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देवबन्द में एफआईआर दर्ज कराई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *