Tuesday, May 21, 2024
उत्तर प्रदेश

टपरी डिस्टलरी कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

सहारनपुर

सहारनपुर को ऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देकर कम्पनी को खुलवाने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि कम्पनी बन्द होने के कारण कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी व मजदूर भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। ज्ञापन में कहा कि एसआईटी के छापे के बाद कंपनी को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है जिसमें लगभग एक हजार लोग डायरेक्ट इनडायरेक्ट वे में कार्य करते थे और उनके वे उनके परिवार का पेट पलता था उनका कहना है कि जब से फैक्ट्री बंद हुई तब से इनके परिवार के लोगों के भूखों मरने की नौबत आ गई है और बच्चों के स्कूल की फीस भी नहीं जा पा रही है उन्होंने फैक्ट्री चलाने की मांग की उनका कहना था कि सरकार अपनी जो प्रक्रिया पूरी करना चाहे करें लेकिन फैक्ट्री चला दे जिससे कि लोगों के परिवार को बोको मरने से बच जाएंगे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार,सचिन कुमार,विनोद कुमार ,आलोक कुमार, वीरेंद्र कुमार झा,पंकज कुमार आदि लोग मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *