Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

नगरपालिका अध्यक्ष व सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडकी – भाजपा के लक्सर नगरपालिका अध्यक्ष व एक सभासद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन पर लक्सर गांव के एक मतदान केंद्र के भीतर घुसकर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप है। बसपा के लोकसभा प्रत्याशी ने इसकी तहरीर पुलिस को दी थी। तहरीर में सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक दारोगा को भी आरोपी बनाया गया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी बुधवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस को बताया कि नगर के वार्ड 1 तथा 8 के मतदान के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्सर गांव में तीन अलग- अलग बूथ 17, 18 व 19 बनाए गए थे। आरोप है कि भाजपा के लक्सर नगरपालिका अध्यक्ष अंबरीष गर्ग व वार्ड सभासद अरविंद कल्याणी बूथ पर बनाए गए भाजपा प्रत्याशी के एजेंट (अभिकर्ताओं) को साथ लेकर मतदान केंद्र के भीतर घुस गए और भीतर मौजूद मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। बसपा के बूथ अभिकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो वहां तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के दारोगा ने पालिका अध्यक्ष व सभासद के साथ मौजूद युवकों को पकड़ लिया। परंतु बाद में उन्हें बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। उन्होंने अध्यक्ष, सभासद, सेक्टर मजिस्ट्रेट व दारोगा के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने मतदान को प्रभावित करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। शिकायतकर्ता ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग भी की। तहरीर पर पुलिस ने फिलहाल पालिका अध्यक्ष व सभासद को नामजद करते हुए लोक प्रतिनिधित्व की धारा 130 व 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विवेचना में जिसकी भी घटना में संलिप्तता मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *