Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

पेयजल आपूर्ति को किया जोशा के आपदा प्रभावितों ने प्रदर्शन

पिथौरागढ़

नौ माह से पेयजल समस्या से जूझ रहे जोशा के आपदा प्रभावितों का हौसला आखिरकार जवाब दे गया है। प्रभावितों ने मुनस्यारी मुख्यालय पहुंचकर पानी के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग पर एसडीएम को ज्ञापन दिया। कहा सरकारी मशीनरी आपदा प्रभावितों के दर्द को पूरी तरह भुला चुकी है। प्रभावितों को राहत देने के दावे तो हो रहे हैं, लेकिन धरातल पर उसका असर नहीं दिख रहा। मंगलवार को जोशा के आपदा प्रभावित ग्राम प्रधान राजेश रोशन के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रभावितों ने कहा बीते वर्ष 19जुलाई की आपदा में पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई थीं, जो आज तक नहीं बनी। गांव में पिछले 9माह से पेयजल आपूर्ति ठप है। नलों में पानी की एक बूंद नहीं टपक रही और उन्हें कई किमी दूर गधेरों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा सरकार आज तक प्रभावितों को छत नहीं दे सकी। राहत कैंपों व टैंटों में दिन गुजार रहे प्रभावितों को पानी तक भी नसीब नहीं हो रहा है। कहा सरकारी मशीनरी प्रभावितों के दर्द को पूरी तरह भुला चुकी है। सरकार के प्रभावितों को राहत देने के सभी दावे फेल हैं। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय के कर्मचारियों का घेराव किया। एसडीएम के कार्यालय में न होने से उन्होंने कर्मचारियों के माध्यम से उन्हें जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग पर ज्ञापन दिया। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होती तो वे जिला मुख्यालय में धरना शुरू कर देंगे। ये रहे शामिल प्रेम राम, बसंत राम, दीपा, राधा, पूजा, सुंदर, मनोज, लक्ष्मण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *