Monday, April 29, 2024
उत्तर प्रदेश

महिलाओं को स्टंट करना पड़ गया जेब पर भारी, 3 धाराओं में कट गया बंपर चालान

गाजियाबाद

कुछ देर पहले ही यूपी के गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 लड़कियां बाइक से स्टंट करती नजर आ रही थीं. एक फीमेल बाइक राइडर ने अपनी दोस्त को कंधे पर बैठाया और गाजियाबाद में बीच सड़क भीड़भाड़ वाले इलाके में बुलेट बाइक चलाती नजर आई. इस खतरनाक स्टंट का जब वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया, तो कुछ ने कहा सिर्फ पुरुष ही सारे मजे क्यों उठाएं? (ॅील ैीवनसक ठवले भ्ंअम ।सस ज्ीम थ्नद). हालांकि, गाजियाबाद पुलिस का रिएक्शन सबसे अलग रहा।

पुलिस ने महिला राइडर के इस गजब के स्टंट पर चालान भी गजब का काटा. महिला ड्राइवर मंजू देवी को अपने इस कारनामे के लिए अब 11 हजार रुपये भरने होंगे, क्योंकि 3 धाराओं के तहत उनपर फाइन लगाया गया है.

  1. बिना हेलमेट राइड करने की वजह से 1,000 रुपये फाइन
  2. राज्य सरकार से लिखित अनुमति लिए बिना सार्वजनिक जगह पर स्पीड का प्रदर्शन करने की वजह से 5,000 रुपये फाइन

3. धारा 3 या धारा 4 का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाने की वजह से 5,000 रुपये फाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *