Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

कुंभ से देश भर में पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाएगा संघ, हजारों हाथों को मिलेगा रोजगार

हरिद्वार……..

हरिद्वार कुंभ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  देशभर में पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने जा रहा है। विभिन्न प्रातों से संघ कार्यकर्ता जूट के लगभग दस लाख थैले तैयार कर हरिद्वार भेजेंगे। मेला पुलिस की मदद से श्रद्धालुओं को थैले बांटते हुए यह अपील की जाएगी कि कोई भी कचरा गंगा में फेंकने के बजाय इन थैलों में जमा करते हुए निर्धारित स्थान पर फेंके। गंगा घाटों पर संघ कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को जागरूक करने के साथ ही यही व्यवस्था अपने घर जाकर भी अमल में लाने के लिए प्रेरित करेंगे।

कुंभ, अर्धकुंभ के अलावा कांवड़ मेले समेत अन्य स्नान पर्वों पर साल भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु समय-समय पर हरिद्वार पहुंचते हैं। हरित कुंभ के तौर पर संपन्न होने जा रहे कुंभ मेले को इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण सरंक्षण का माध्यम बनाया है। इसके लिए तीन सूत्रीय कार्ययोजना बनाई गई है। कुंभ स्नान को आने वाले श्रद्धालु कोई भी कचरा गंगा में न फेंके, इसके लिए संघ पूरे देश से जूट के दस लाख थैले हरिद्वार भेजेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *