Sunday, April 28, 2024
उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी का उत्तर प्रदेश में ऊर्जा क्षमता वाला औरैया संयंत्र शुरू

उत्तर प्रदेश……

सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश के औरैया में एक परियोजना के तहत पांच मेगावाट सौर क्षमता वाले संयंत्र को चालू करने की घोषणा की। यह क्षमता लखनऊ से लगभग 200 किलोमीटर दूर औरैया में स्थित कंपनी के 20 मेगावाट क्षमता वाली सौर पीवी परियोजना का हिस्सा है। एनटीपीसी ने नियामक बीएसई को बताया ‎कि हम सूचित करना चाहते हैं कि सफल शुरुआत के परिणामस्वरूप, औरैया में 20 मेगावाट औरैया सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए पांच मेगावाट का आ‎खिरी भाग क्षमता को 20 फरवरी से वाणिज्यिक परिचालन के लिए प्रभावी घोषित किया गया है। इसके साथ एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता क्रमशः 52,115 मेगावाट और 64,880 मेगावाट हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *