Tuesday, April 30, 2024
प्रदेश की खबरें

सिंधिया की पत्रों का केंद्र पर हुआ खासा असर, ग्वालियर-मुंबई के बीच शुरू होगी फ्लाइट

ग्वालियर 

महाराज यानि राज्यसभा में भाजाप से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की भेजी चिट्ठियों को केंद्र सरकार ने खासी तव्वजों दी है। इसका असर दो हफ्ते के अंदर ही देखने को मिल गया है। केंद्र सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट को लेकर उनकी मांगें मान ली हैं। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने एक ओर ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए और दूसरी ओर ग्वालियर-मुंबई फ्लाइट शुरू करने की बात मान ली। सिंधिया ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। दूसरी ओर, सीएम शिवराज सिंह चैहान ने हरदीप पुरी को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। गौरतलब है कि ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार सिंधिया लंबे समय से चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने 10 और 16 फरवरी को केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी को 2 चिट्ठियां लिखी थीं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की इन चिट्ठियों का असर ये हुआ कि केंद्र सरकार ने एक हफ्ते में ये मांगें मान लीं। सिंधिया ने कहा था कि ग्वालियर में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट का विस्तार जरूरी है। उन्होंने ग्वालियर और मुंबई के बीच फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि मुलाकात के बाद हरदीप पुरी ने उनकी दोनों मांगें मान ली हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। शिवराज ने ट्वीट कर उम्मीद जताई है कि इससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। बता दें, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की वित्त आयोग को लिखी चिट्ठी भी वायरल हुई थी। चिट्ठी पर 8 अगस्त 2020 की तारीख डली हुई थी। इसमें राज्यसभा सांसद ने प्रदेश में चल रही  विभिन्न परियोजनाओं के लिए वित्त आयोग से फंड की मांग की थी।  इस बीच इस चिट्ठी को लेकर संभावनाओं-अनुमानों का दौर शुरू हो गया था। लोग दबी जबान में कहने लगे थे कि इसके जरिए सिंधिया सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *