Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

कोरोना से पिछले 24 घंटे में सामने आए 12,143 नए केस, 103 की मौत

नई दिल्ली……..

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार -चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में आज वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,143 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 103 से अधिक लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुरुवार को कोरोना के 9,309 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या भी 87 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,143 नए केस दर्ज किए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,92,746 पहुंच गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 103 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,55,550 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11,395 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,00,625 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। बता दें कि आज कई दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है जबकि इससे पहले रोजना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *